WhatsApp Channels:- व्हाट्सएप चैनल उसके ब्रोडकास्ट का ही एक विस्तारित रूप है| चैनल एकतरफा ब्रोडकास्ट वाला एक ऐसा टूल है, जिसके जरिए एडमिन टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टीकर और पोल भेज सकते है, आप अपनी पसंद के अनुसार किसी चैनल को फॉलो कर सकेंगे|
इंस्टैंट मल्टीमिडिया मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने एक नए फीचर को पेश किया है जिसे Channels नाम दिया गया है| इस चैनल फीचर की मदद से एक बड़े ग्रुप में किसी मैसेज को ब्रोडकास्ट किया जा सकेगा| WhatsApp Channels फीचर कॉलेज, संस्था और कंपनियों के लिए एक बड़े काम का फीचर साबित होगा|
व्हाट्सएप ने अपने इस चैनल फीचर की लौन्चिंग को लेकर कहा की यह लोगो और संगठनों की ओर से सीधे व्हाट्सएप में महत्वपूर्ण अपडेट पाने का एक सरल, भरोसेमंद और प्राइवेट तरीका है| हम चैनल को “Updates” नाम से एक नए टैब में लेकर आ रहे है, जहाँ आपको स्टेटस और फॉलो किए जा रहे चैनल दिखाई देंगे| WhatsApp Channels फीचर को कोलंबिया और सिंगापूर में लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसे भारत सहित और देशो में लॉन्च किया जायेगा|
इसे भी पढ़े:- Google Street View: अब आप घर बैठे घूमें अपना गावं और बचपन का स्कूल, पुराणी यादे होंगी ताज़ा
क्या है WhatsApp Channels?
व्हाट्सएप चैनल, उसके ब्रोडकास्ट का ही एक विस्तारित रूप है| चैनल एकतरफा ब्रोडकास्ट वाला एक ऐसा टूल है, जिसके जरिए एडमिन टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टीकर और पोल भेज सकते है, आप अपनी पसंद के अनुसार किसी चैनल को फॉलो कर सकेंगे| इसके लिए एक सर्च डायरेक्टरी भी बनेगी जिसमे आप अपने शौक, स्पोर्ट्स टीमो, स्थानियों अधिकारियो के अपडेट ले सकेंगे|
उसके एडमिन या अन्य फॉलोअर्स को आपका फ़ोन नंबर नही दिखेगा| आप किस चैंनल को फॉलो करना चाहते है यह पूरी तरीका से आप पर निर्भर करेगा और आपकी पसंद प्राइवेट रहेगी| बता दे की पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के यूज़र्स की संख्या 2 अरब से भी अधिक है, एडमिन यह भी तय कर सकते है की उसको चैंनल को कौन फॉलो कर सकता है और यह भी की उनके अनुसार लोगो को डायरेक्टरी में सर्च करने पर उनका चैंनल मिलना चाहिए या नही| फ़िलहाल चैंनल एन्क्रिप्टेड नही है लेकिन कंपनी इस पर विचार कर रही है|