Vehicle Number Plates India Rules:- जब हम कोई नया वाहन खरीदते है तो रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) द्वारा वाहन के लिए एक नंबर दिया जाता है, उस नुम्वर के द्वारा ही हमारा वाहन रीजनल ऑफिस में रजिस्टर होता है| हाल ही में सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गाड़ियों पर लगने वाली नंबर प्लेट की कलर स्कीम से संबंधित योजना के बारे में एक नोटिफिकेशन जारी किया है|
Vehicle Number Plates India Rules:- हमारे देश में कई प्रकार के वाहन चलते है जैसे डीजल, पेट्रोल, इलेक्ट्रिक इत्यादि| इस वाहनों पर कौन सी रंग की बैकग्राउंड वाली नंबर प्लेट लगेगी और कौन से रंग से उसपे नंबर लिखा जायेगा| इसके बारे में सरकार ने बकायदा एक गाइड लाइन जारी कर रखी है, उसी के अनुसार नंबर प्लेट लगेगी|
Table Of Contents
व्हीकल नंबर प्लेट का क्या मतलब होता है?(Vehicle Number Plates India Rules)
Vehicle Number Plates India Rules:- हम सभी ने अलग अलग प्रकार की गाडियों पर अलग अलग रंग की नंबर प्लेट देखी है, प्रत्येक नंबर प्लेट पर लिखे प्रत्येक नंबर और अल्फाबेट का एक विशेष अर्थ होता है| एक नंबर प्लेट के द्वारा हम यह पता लगा सकते है की यह गाड़ी कौन सी राज्य – कौन सी शहर की है या इसका मालिक कौन है. आइये जानते है नंबर प्लेट पर लिखे सभी न्यूमेरिक या अल्फाबेट का क्या मतलब होता है
- नंबर प्लेट पर लिखे पहले 2 अल्फाबेट राज्य को प्रदर्शित करता है, उदहारण के तौर पर BR का अर्थ है बिहार, DL का अर्थ है दिल्ली|
- उसके बाद के 2 नंबर यह बताते है की यह गाड़ी किस जिले के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में रजिस्टर है.
- उसके बाद के 2 अल्फाबेट यह दर्शाते है की इस गाड़ी की रजिस्ट्रेशन की डिटेल कंप्यूटर के किस डायरेक्टरी में सेव की गई है|
- इसके बाद 4 नंबर होते है जो प्रत्येक गाड़ी पर अलग होते है, यह नंबर यूनिक होता है|
व्हीकल नंबर प्लेट की प्रकार (Type Of Vehicle Number Plate)
- सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली नंबर प्लेट है सफ़ेद बैकग्राउंड जिस पर काले रंग से अल्फाबेट और नंबर लिखे जाते है. यह नंबर प्लेट प्राइवेट मतलब निजी उपयोग के वाहनों के लिए होता है| इस नंबर प्लेट की वाहनों का उपयोग किसी भी कमर्शियल कार्य के लिए नही किया जा सकता है|
- दूसरी सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली नंबर प्लेट है पिला कलर का बैकग्राउंड जिसपे काले रंग से अल्फाबेट और नंबर लिखे होते है| यह नंबर प्लेट पूर्ण रूप से कमर्शियल उपयोग में लाई जाने वाली वाहनों के लिए निर्धारित की गई है. जैसे:- बस, ट्रक, टैक्सी, केब, लोडिंग वाहन, स्कूल बस आदि| यह सभी वाहन किराए पर चलते है इसपे किसी और रंग का नंबर प्लेट लगाना निषेध है|
- तीसरे नंबर पर आती है काले रंग के बैकग्राउंड वाली नंबर प्लेट जिस पर अल्फाबेट और नंबर पीले रंग से लिखा होता है, यह नंबर प्लेट भी कमर्शियल वाहनों के लिए ही होती है, लेकिन यह सेल्फ ड्राइव होती है| उदहारण के लिए ज़ूम कार
- चौथे नंबर पर आती है हल्के रंग के बैकग्राउंड वाली नंबर प्लेट जिसपे अल्फाबेट और नंबर सफ़ेद रंग से लिखे होते है| यह गाड़ियाँ फोरेन एम्बेसी या फिर UN मिथन के लिए होती है, इस तरह की गाड़िया ज्यादातर बड़े शहरो दिल्ली आदि में दिखाई देती है|
- लाल रंग की नंबर प्लेट यह प्लेट भारत के रास्ट्रपति या किसी गवर्नर को ही लगाने का अधिकार होता है, इस पर गोल्डन रंग से नंबर लिखे होता है|
- छटे नंबर पर है तीर के निशान वाली नंबर प्लेट, जिन वाहनों के नंबर प्लेट पर नंबर से पहले एक तीर का निशान होता है और काले रंग का बैकग्राउंड होता है और इन पर लिखावट सफ़ेद रंग की होती है, वे गाड़ियाँ मिलेट्री से संबंधित होती है|
- सातवे नंबर पर आती है हरे रंग की बैकग्राउंड कलर वाली नंबर प्लेट जिसपर अल्फाबेट और नंबर पीले या सफ़ेद रंग से लिखे होते है| यह नंबर प्लेट सड़क एवं राज्यमार्ग ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए निर्धारित की है|
व्हीकल नंबर प्लेट से संबंधित कुछ नियम (Rules Related to Vehicle Number Plate)
- मोटर व्हीकल के नियम के अनुसार नंबर प्लेट नंबर अंग्रेजी भाषा में ही होनी चाहिए, अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य भाषा में नंबर लिखवाना नियम के विरुद्ध है
- नंबर प्लेट की लिखावट साधारण Font में होनी चाहिए जो देखने में आसन हो, Font में किसी भी प्रकार का डिजाइन या स्टाइल नही होनी चाहिए|
- नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा कुछ लिखवाना भी नियम के विरुद्ध है जैसे कुछ लोग अपनी गाड़ियों के नंबर प्लेट पर अपना पद या अन्य कोई भी चीज लिखवाते है जैसे:- डॉक्टर, वकील आदि. नंबर प्लेट को छोड़कर गाड़ी के अन्य हिस्से में कही भी कुछ भी लिखवा सकते है|
निष्कर्ष (Conclusion)
Vehicle Number Plates India Rules:- आज के इस पोस्ट में हमने देखा की व्हीकल नंबर प्लेट के कलर का मतलब होता है, साथ ही हमने यह भी देखा की भारत में नंबर प्लेट की नियम क्या है(Vehicle Number Plates India Rules)? उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा| सधन्यवाद
FAQ:-
Q:- व्हीकल नंबर प्लेट क्या है?
Ans:- प्रत्येक वाहन के लिए एक यूनिक नंबर दिया जाता है जो की वाहन के पीछे लगाया जाता है|
Q:- व्हीकल नंबर प्लेट के अलग अलग कलर का क्या मतलब है ?
Ans:- वाहनों की पहचान के लिए अलग-अलग श्रेणी पर कलर कोडिंग की गई है|
Q:-इलेक्ट्रिक वाहनों में किस रंग की नंबर प्लेट लगाई जाती है|
Ans:- हरे रंग की जिसमे नंबर पीले या सफ़ेद रंग से लिखा होता है|
Q:- मिलेट्री की वाहनों में किस रंग की नंबर प्लेट होती है?
Ans:-तीर के निशान के साथ काले रंग की नंबर प्लेट होती है जिसमे नंबर सफ़ेद से लिखा होता है|
Q:- रास्ट्रपति एवं राज्य के गवर्नर की गाड़ी में कौन सी रंग की नंबर प्लेट लगी होती है?
Ans:- लाल रंग की जिसमे गोल्डन कलर से नंबर लिखे होते है|
Q:- कमर्शियल उपयोग के लिए वाहनों में किस रंग नंबर प्लेट लगाई जाती है?
Ans:- पीले रंग की जिसमे काले रंग नंबर लिखा होता है|
अन्य पढ़े:-