Mobile Pani Me Gir Jaye To Kya Kare| फोन पानी में गिर जाए तो क्या करें, कुछ टिप्स

Mobile Pani Me Gir Jaye To Kya Kare:- कई बार क्या होता है की हमारा फ़ोन पानी में गिर जाता है या फ़ोन पे पानी गीध जाता है, उस समय बहुत सी लोगो का तो फ़ोन ऑन ही नही होता है लेकिन कुछ फ़ोनों में स्क्रीन पर लाइट ही नही आता है या फिर छोटा सा लाइट ब्लिंक करता रहता है, और साथ ही कई बार फ़ोन हिट भी होने लगता है इस समय में बहुत से लोगो छोटी छोटी सी गलती कर देते है जिसकी वजह से उसका फ़ोन और ख़राब हो जाता है.

आज के इस पोस्ट Mobile Pani Me Gir Jaye To Kya Kare में हम वही सभी गलितियाँ के बारें में जानेंगे की फ़ोन में फ़ोन चला जाए तो क्या करना और क्या नही करना चाहिए| जिससे आपके एंड्राइड फ़ोन सुरक्षित रहें|

Mobile Pani Me Gir Jaye To Kya Kare
Mobile Pani Me Gir Jaye To Kya Kare

Mobile Pani Me Gir Jaye To Kya Kare

Mobile Pani Me Gir Jaye To Kya Kare:-अगर आपके एंड्राइड फ़ोन में पानी चला जाता है तो हमारे द्वारा बताए गए तरीको को अपनाकर अपने फ़ोन को सही करते है. हमारे द्वारा बताये गये तरीका निचे है जिसे आप फॉलो कर सकते है|

मोबाइल की बैटरी को निकाल दें

अगर आपके फ़ोन में पानी चला जाएँ तो सबसे पहले मोबाइल को ऑफ करें और अगर संभव हो तो उसका बैटरी निकल दें, बैटरी निकाल देने से मोबाइल में पावर सफलाई बंद हो जायेगा| जिससे आपका फ़ोन सॉर्ट नही होगा, और आपका फ़ोन ख़राब होने से बाख सकता है|

कच्चे चावल के डिब्बे में मोबाइल रख दें

Mobile Pani Me Gir Jaye To Kya Kare: अगर आपके फ़ोन में पानी घुस जाता है तो जितना जल्दी हो सकें अपने फ़ोन को कच्चे चावल के डिब्बे में डाल दें, कच्चे चावल नमीं को सोख लेता है| लेकिन मोबाइल को चावल में डालने से पहले उसका छिद्र बंद कर दें. फिर जब चावल आपके फ़ोन के नमीं को सिख लेगा तो आपका फ़ोन ख़राब होने से काफी हद तक बाख सकता है|

वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करें

Mobile Pani Me Gir Jaye To Kya Kare:- यदि आपके पास वैक्यूम क्लीनर है तो इसका इस्तेमाल करके भी आप अपने फ़ोन के पानी को निकाल सकते है, इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले फ़ोन की बैटरी को निकला दे उसके बाद जिधर से वैक्यूम क्लीनर पानी खिचंता है फ़ोन को उस साइड कर दें, जिससे आपके फ़ोन में घुसा पानी काफी हद तक बहार निकल जाएगा|

मोबाइल को धुप में सुखाना

अगर आपके मोबाइल फ़ोन में पानी चला गया है तो उसे किसी सुरक्षित जगह पर तेज धुप में रख दें जिससे आपके फ़ोन के अन्दर गया पानी सुख जाएँ| लेकिन ध्यान दे जब भी आप फ़ोन को धुप में रखे तो निचे कोई कपडा रख दें|

फ़ोन को पंखे की हवा से सुखाएं

यदि आपका फ़ोन में पानी घुस जाएँ तो सबसे पहले उसे किसी सूखे कपडे से साफ कर ले और फिर चलते पंखे के सामने रख दें| मोबाइल फ़ोन को पंखे के सामने रखने से पहले उसकी बैटरी निकल दें जिससे उसका पानी जल्दी से सुख जाएँ, और आपका फ़ोन ख़राब होने से बच जाएँ|

10 घंटे से पहले ऑन ना करें

Mobile Pani Me Gir Jaye To Kya Kare:- यह सारा प्रक्रिया पूरा करने के बाद उसे कम से कम 10 घंटे के लिए ऑफ ही छोड़ दें जिससे उसका बचा सारा पानी सुख जाएँ, और आपका फ़ोन ख़राब होने से बाख जाएँ| इसलिए कम से कम 10 घंटे के बाद ही ऑन करें|

स्पीकर से पानी निकाले

10 घंटे बाद जब आप अपने फ़ोन को ऑन करें तब आपको अपने के स्पीकर को चेक करना है और उसके अन्दर गया हुआ पानी को निकालने के लिए जिचे बताये गये स्टेप को फॉलो करें:-

  • अपने फ़ोन में किसी ब्राउज़र को ऑन कर ले
  • और उसमे जाके टाइप करें “Fix My Speaker
  • उसके बाद आपके सामने जो पहली वेबसाइट आएगा उसपे क्लिक करें
  • उसके बाद आपके सामने एक वेबसाइट खुल जाएगा
  • उस वेबसाइट के होम पेज पर आपको पानी का एक आइकॉन दिखेगा बिच में
  • उसपे क्लिक करे
  • आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके फोन से एक बहुत तेज साउंड आएगी जो आपके फ़ोन के स्पीकर को सही करने में मदद करेगा|

इसे भी पढ़े:- फ़ोन के स्पीकर में पानी चला जाएँ तो कैसे करें सही|

Mobile Pani Me Gir Jaye To Kya Kare
Mobile Pani Me Gir Jaye To Kya Kare

फ़ोन पानी में गिर जाए तो यह गलतियाँ ना करें|

  • अगर आपका फ़ोन पानी में गिर जाएँ तो उससे ऑन करने की कोशिश बिलकुल ना करें नही तो आपका फोन सॉर्ट हो सकता है जिसकी वजह से आपका फ़ोन ख़राब भी हो सकता है|
  • अगर आपको ऐसा लगता है की आपके मोबाइल के अन्दर पानी जा चूका है तो मोबाइल के किसी भी बटन को प्रेस ना करें ऐसे में आपका फ़ोन ख़राब हो सकता है|
  • अपने मोबाइल फ़ोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का प्रयोग ना करें| क्योकि हेयर ड्रायर की गर्म हवा आपके मोबाइल फ़ोन के पार्ट्स को ख़राब कर सकती है| बहुत लोग यह गलती कर देते है की वह अपने फ़ोन को हेयर ड्रायर की मदद से सुखाने लगते है यह बिलकुल गलत तरीका हैं, आपके इसके वजाय अपने फ़ोन को धुप में या चावल के डब्बे में डाल सकते है|
  • जब तक मोबाइल पूरी तरह सुख ना जाएँ, Mobile में ईयरफ़ोन जैक या चार्जिंग पोर्ट का प्रयोग बिलकुल ना करें

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस पोस्ट Mobile Pani Me Gir Jaye To Kya Kare में हमने देखा की आप अपने फोन को किस तरीका से सही कर सकते है, साथ में हमने यह भी देख की अगर आपका (Mobile Pani Me Gir Jaye To Kya Kare ) मोबाइल पानी में गिर जाएँ तो क्या ना करें| उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा| हम अपनी वेबसाइट पर इसी तरह की जानकारी साँझा करते रहते है आपके साथ, आप हमारी वेबसाइट पर विजित करते रहें| सधन्यवाद

अन्य पढ़े:-

Leave a Comment

You cannot copy content of this page