गूगल ड्राइव क्या है, इसका उपयोग कैसे करते है| What is Google Drive in hindi

गूगल ड्राइव क्या है और इसका उपयोग कैसे करते है (लॉग इन, बैकअप, डाउनलोड, क्लाउड स्टोरेज) (What is Google Drive in hindi, Backup, login, download, storage)

Google drive:- दोस्तों क्या आप जानते है की गूगल ड्राइव क्या है, अगर आप नही जानते है तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की Google Drive क्या है? गूगल ड्राइव आज सबसे लोकप्रिय क्लाउड स्टोरेज सेवा में से एक है| आज के समय में इसका प्रयोग हर मोबाइल यूजर अपना डाटा स्टोर करने के लिए करता है| गूगल ड्राइव एक मुफ्त-क्लाउड- आधारित स्टोरेज सेवा है जो उपयोगकर्ता को ऑनलाइन फ़ाइल को स्टोर और एक्स्सेस करने की सुविधा देती है| इसपे उपयोगकर्ता को 15 जीबी तक का मुफ्त स्टोरेज मिलता है जिसका उपयोग वह अपने फ़ाइल को स्टोर करने के लिए कर सकते है| दोस्तों ये तो हो गयी बेसिक जानकारी अगर आप इसके बारे में और जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े..

Google Drive

गूगल ड्राइव क्या है?(What Is Google Drive)

गूगल ड्राइव एक फ़ाइल होस्टिंग सेवा है जिसको गूगल ने 24 अप्रैल 2012 को लांच किया था| गूगल ड्राइव किसी भी प्रकार के फ़ाइल को स्टोर कर सकता है जैसे:- Photo, video, pdf, documents आदि| इसके साथ ही आप इस सभी फ़ाइल को आसानी से एक्स्सेस भी कर सकते है| गूगल ड्राइव पे आप अपना अकाउंट बनाकर 15 जीबी तक का मुफ्त स्टोरेज पा सकते है| इसके अलावा एंड्राइड फ़ोन, टैबलेट और दुसरे छोटे डिवाइस के इसका मोबाइल एप्स बनाया गया है| जिसको आप प्ले स्टोर से भी फ्री में डाउनलोड कर सकते है और उसमे अपना अकाउंट बनाकर फ्री में फाइल्स और डाटा को स्टोर कर सकते है|

गूगल ड्राइव इसके अलावा अन्य सुविधा भी प्रदान करती है – जिसमे Google Docs, Gmail, Android, Chrome, YouTube, Google Analytics और Google+ शामिल है|

गूगल ड्राइव के मुख्य फीचर्स

गूगल ड्राइव के अनेको फीचर्स है जिसका इस्तेमाल आप मुफ्त में कर सकते है| जिसका जानकारी निम्म्न्लिखित है-

  • गूगल ड्राइव में आपको क्लाउड स्टोरेज की सुविधा पूरी तरह से मुफ्त में मिलती है|
  • यह सुरक्षित होने के अलावा इस्तेमाल करने में भी काफी आसन है|
  • इस पर आप अपना ऑफलाइन काम भी कर सकते है|
  • यह डाटा शेयरिंग की सुविधा भी देता है|
  • साथ ही आप इस पर अन्य एप्स का भी इस्तेमाल कर सकते है, जैसे: Google Docs, Gmail, Android, Chrome, YouTube, Google Analytics, Google+ आदि
  • इसपे आप अपना फोल्डर भी अपलोड कर सकते है| आप पूरा फोल्डर भी एक बार में अपलोड कर सकते है|
  • आप जीमेल अटैचमेंट फाइल्स डायरेक्ट गूगल ड्राइव में डाउनलोड कर सकते है|

गूगल ड्राइव का उपयोग कैसे करें

गूगल ड्राइव एप्स का इस्तेमाल करना काफी सरल है और इसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है| इसका इस्तेमाल भी ठीक उसी तरीका से करना होता है जिस तरीका से आप किसी अन्य एप्स या सोफ्टवेअर का इस्तेमाल करते है|

गूगल ड्राइव मोबाइल एप्प डाउनलोड

आपकी जानकरी के लिए बता दे की गूगल ड्राइव एप्स सभी एंड्राइड फ़ोन में पहले से ही इनस्टॉल होता है क्योकि, एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर गूगल का ही आधिकार है| आप जैसे ही पहली बार अपने फ़ोन से जीमेल अकाउंट को कनेक्ट करते है तो गूगल ड्राइव, जीमेल और गूगल फोटोस के साथ आपका सारा उपयोगी पर्सनल डाटा अपलोड होना आरम्भ हो जाता है| फिर भी आपकी जानकारी के लिए हम आपको निचे कुछ चरणों में बताने का कोशिश कर रहे है की गूगल ड्राइव एप्स कैसे डाउनलोड करे|

  • इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना होगा| बता दे की प्ले स्टोर सभी एंड्राइड डिवाइस में पहले से ही मौजूद होता है|
  • प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में Google Drive लिखकर सर्च करे|
  • जैसे ही आप सर्च करेंगे तो आपके सामने गूगल ड्राइव का एप्स आ जायेगा, उसपे आपको टैप करना होगा|
  • एप्स पे टैप करने के बाद आपको एक इनस्टॉल का बटन दिखेगा उसपे क्लिक करके आपको एप्स को डाउनलोड कर लेना है|
  • एप्स डाउनलोड होने के बाद आटोमेटिक ही इनस्टॉल हो जायेगा|
  • एप्स इनस्टॉल होने के बाद आपके सामने एक open बटन आ जायेया उसपे आपको क्लिक करके एप्स को open कर लेना है |
  • open करने के बाद आपको अपने जीमेल खाता से गूगल ड्राइव में लॉग इन करना होगा| उसके बाद आप एप्स का इस्तेमाल कर सकते है|

तो दोस्तों कुछ इस प्रकार आप गूगल ड्राइव एप्स को डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल कर सकते है|

गूगल ड्राइव वेब

गूगल ड्राइव वेब वर्जन को आप किसी भी इन्टरनेट कनेक्टेड डिवाइस से एक्स्सेस कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की कंप्यूटर या सॉफ्टवेर की आवश्यकता नही है| निचे हम आपको बता रहे है की किस प्रकार से Google drive वेब वर्जन को एक्स्सेस करना है|

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • जब आप होम पेज पर जायेंगे तो आपको 2 ऑप्शन दिखेगा एक पर्सनल और दूसरा बिजनेस इसमें से किसी एक का चयन करना होगा आपको|
  • उसके बाद आपको लोग इन करने के लिए बोला जायेगा| तो आपको गूगल अकाउंट लॉग इन करना है ताकि बाद में कोई समस्या ना हो|
  • उसके बाद आप इस एप्स का इस्तेमाल कर सकते है|
नामगूगल ड्राइव
साइट का प्रकारफ़ाइल होस्टिंग सर्विस
ऑनरगूगल एलएलसी
कब लांच हुईअप्रैल 2012
वेब वर्जन उपलब्धdrive.google.com
फ्री स्टोरेज सेवा15 जीबी तक
एप्प डाउनलोड करेंप्ले स्टोर

गूगल ड्राइव पर अकाउंट कैसे बनाए

FAQ

Q: गूगल ड्राइव में किस प्रकार के डाटा स्टोर कर सकते है ?
Ans:- गूगल ड्राइव पर विभिन्न प्रकार के डाटा सेव कर सकते है, जैसे:- फ़ाइल, डाक्यूमेंट्स,फोटो आदि|

Q: गूगल ड्राइव में कितना डाटा फ्री में सेव किया जा सकता है?
Ans: 15 जीबी तक

Q: अगर गूगल ड्राइव का मुफ्त 15 जीबी क्लाउड स्टोरेज डाटा लिमिट पूरी हो जाए तो तब क्या करना चाहिए?
Ans: ऐसे में तो सबसे पहले आपको अपना ऑटो बैकअप बदलना होगा ताकि डाटा सेव किया जा सके| फिर जितनी भी फाइल्स और डाक्यूमेंट्स या अन्य चीज है उसको डिलीट कर दे उसके बाद आपका स्पेस खाली हो जायेगा| अगर इससे नही होता है तो आप इसका क्षमता बढ़ा भी सकते है|

Q:- गूगल ड्राइव की क्षमता कैसे बढाए?
Ans: इसके लिए आपको गूगल वन का सब्सक्रिप्शन लेना होगा जिसके लिए आपको कुछ पे भी करना पड़ेगा|

Q: गूगल ड्राइव पे अपना डाटा स्टोर करना क्या पूरी तरह से सुरक्षित है?
Ans: जी हाँ गूगल ड्राइव पर डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है|

Q: गूगल ड्राइव बैकअप कैसे हटाए?
Ans: गूगल ड्राइव बैकअप आप अपने जीमेल एप्स के सेटिंग में जाकर हटा सकते है|

Q: गूगल ड्राइव में लोग इन कैसे होगा?
Ans: आप अपने जीमेल अकाउंट से लॉग इन कर सकते है|

Q: गूगल ड्राइव डाउनलोड कैसे होगा?
Ans: प्ले स्टोर से

Q: क्लाउड स्टोरेज क्या है?
Ans: डिजिटल डाटा को स्टोर करने का तरीका|

अन्य पढ़े:-

  1. RC Status कैसे देखें?
  2. बिहार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में ऐसे देखे नाम|
  3. फ़ोन के स्पीकर में चला जाए पानी तो ऐसे कीजिये ठीक|
  4. घर बैठे बनाए अपना कार्ड वाला वोटर कार्ड

Leave a Comment

You cannot copy content of this page